ममता बनर्जी ने कहा है कि 2024 के चुनाव में वह पूरी ताकत झोंकेंगी और भाजपा की नो एंट्री होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी बनर्जी ने केंद्र पर हमला करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
राज्यसभा में तो नहीं मिला मौका, क्या मुख्तार अब्बास नकवी आजम खान के गढ़ से लड़ेंगे चुनाव?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल करके विपक्ष को चुप करा देना चाहती है। क्या ये जांच एजेंसियां केवल जैन, नवाब मलिक के खिलाफ ही काम करती हैं। भाजपा के नेताओं के खिलाफ क्यों नहीं? उन्होंने कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार मिलावटी हो गई है। इन लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। नोटबंदी जैसे कदम बेकार साबित हुए। ये एक बहुत बड़ा घोटाला था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine