मुंबई। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए सोमवार की रात अचानक खौफनाक बन गई। विदेश यात्रा से लौटकर एयरपोर्ट से जुहू स्थित घर जा रहे काफिले के रास्ते में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो उछलकर अक्षय के सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी से टकराया और फिर वह गाड़ी सीधे एक्टर की SUV से भिड़ गई। घटना के बावजूद अक्षय-ट्विंकल और उनकी टीम पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन हादसे का वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी की सांसें रोक दी हैं।

वीडियो में ऑटो के बीच फंसा दिखा शख्स, हालत नाजुक
हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भीड़ के बीच एक ऑटो खड़ा दिखाई दे रहा है। ऑटो के अंदर एक शख्स फंसा हुआ है, जो बेचैनी और डर के बीच लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है। वीडियो में वह पूरी तरह होश में दिखता है, लेकिन चोटों के कारण वह खुद को बाहर निकालने में असमर्थ है। लोग उसे पानी दे रहे हैं और पुलिस भी मौके पर मौजूद है, जो घटना की गंभीरता को बढ़ा देता है।
View this post on Instagram
हादसा इतना भयानक कि काफिले की गाड़ी पलटी
पुलिस के अनुसार यह हादसा सोमवार रात लगभग 9 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अक्षय के सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी पलटी हुई नजर आई। हादसे में कार के ड्राइवर और ऑटो में सवार दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। विजुअल्स में ऑटो पूरी तरह बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिससे हादसे की भयावहता साफ दिखाई देती है।
अक्षय-ट्विंकल छुट्टी मनाकर लौटे थे
अक्षय और ट्विंकल हाल ही में अपनी 25वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने विदेश से लौटे थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वेकेशन की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था। लेकिन मुंबई लौटते ही यह हादसा हो गया, जिससे फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि, पुलिस और परिवार के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि अक्षय और ट्विंकल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine