अफगानिस्तान की वायुसेना ने सोमवार रात को उत्तरी प्रांत समांगन में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया। इस हमले में तालिबान के 14 आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
अफगानिस्तान ने मार गिराए 14 तालिबानी
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फिरोज नखचीर उपनगरीय जिले के कुशमल गांव में यह हमला किया गया। इस दौरान तालिबान के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। तालिबान आतंकी संगठन की ओर से इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने किया बड़ा ऐलान, AIMIM ने जारी किये कैंडिडेट आवेदन फॉर्म
दरअसल 01 मई को अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी की शुरुआत के बाद से सरकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है। तालिबान ने पिछले महीने में 40 उपनगरीय जिलों पर कब्जा करने का दावा किया है।