यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने किया बड़ा ऐलान, AIMIM ने जारी किये कैंडिडेट आवेदन फॉर्म

राजनीतिक दलों ने अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसी ही तैयारी AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी कर रहे हैं। इन्ही तैयारियों के बीच यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, ओवैसी ने ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में होने वाले चुनावी महासंग्राम में AIMIM ने 100 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही AIMIM ने एमएलए कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं।

ओवैसी की पार्टी तैयार कर रही है कैंडिडेट्स की लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, ओवैसी ने 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही AIMIM ने एमएलए कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं। इस आवेदन फॉर्म की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एमएलए कैंडिडेट आवेदन फॉर्म के साथ कैंडीडेट को वफादारी का कांट्रेक्ट भी साइन करना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि इस कांट्रेक्ट में ये भी शामिल किया गया है कि अगर आवेदनकर्ता को चुनाव टिकट नहीं मिला फिर भी उसे पार्टी के लिए ईमानदारी से चुनाव प्रचार करना पड़ेगा। कैंडिडेट फॉर्म की फीस 10 हजार रुपए रखी गई है। इसे आवेदन शुल्क की तरह माना जा रहा है।  AIMIM चुनाव लड़ने के इच्छुक कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार कर रही है। जिसपर अंतिम फैसला असदुद्दीन ओवैसी ही करेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि ओवैसी का यूपी दौरा भी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में ममता की जीत से बांग्लादेश के कट्टरपंथी उत्साहित, चिंता में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय

इसके साथ ही AIMIM की ओर से ऐलान किया गया है कि सपा और बसपा के लिए गठबंधन के दरवाजे खुले हैं। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस बात को लेकर भी चर्चा हो चुकी है कि गठबंधन किससे किया जाए, हालांकि अभी तक इसपर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हमारे लिए सपा और बसपा दोनों के दरवाजे खुले हुए हैं।