एक तरफ जहां कोविड-19 की वैक्सीन आने से आमजनों में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक नई चिंता पैदा कर दी है। दरअसल ब्रिटेन से भारत लौटे कई लोगों मे कोरोना वायरस के नए रूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर बिहार के भागलपुर जिले में स्थित जिला नवगछिया की पुलिस-प्रशासन चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान चलाकर काटा लोगों के चालान
नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिला नवगछिया के विभिन्न क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार और एसडीओ ई. अखिलेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समीप एनएच-31 पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बिना मास्क पहने व्यक्ति का 50 रुपये का जुर्माना काटा गया और कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया। कई लोगो ने चेकिंग की स्थिति भांपकर निकल गए। जबकि अधिकांश बिना मास्क पहने व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आ गए और चालान कटवाना पड़ा। इस दौरान कई लोग बहानाबाजी करते दिखे, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। अंत मे उन्हें चालान कटवाकर आगे बढ़ना पड़ा।
दोपहर तक नवगछिया थाना क्षेत्र के अनुमण्डल कार्यालय समीप एनएच-31 पर बिना मास्क के घूम रहे 50 लोगो से 50-50 रुपये का चालान काटा गया। नवगछिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि ब्रिटेन से भारत लौटे कई लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। जिसे लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिला नवगछिया थाना क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीबीआई जांच को लेकर ममता ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- दो महीने बाद दिखाउंगी ताकत
पुलिस जिला नवगछिया अनुमण्डल अन्तर्गत सभी अंचल कार्यालय के सीओ एवं सभी थाना के थानाध्यक्ष को मास्क चेकिंग के साथ लोगो मे मास्क पहनने को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है, जिससे हम सभी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का डटकर सामना कर सके और लोग पहले की तरह फिर से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें।