बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी किताब ‘सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत की है। नीना ने फिल्मों में अपनी दूसरी पारी से साबित किया है कि वो हर रोल में फिट हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी बायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ के बाद तो मानो उनकी पर्ससनल लाइफ को लेकर भूचाल ही आ गया। अपनी किताब में जीवन से जुड़े कड़वे सच को जाहिर करने के लिए फैंस नीना की खूब सराहना कर रहे हैं।
सुभाष घई की यह बात सुनकर नीना हो गई थीं शर्मसार
बता दें इस किताब में नीना ने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों संघर्षों के बारे में लिखा है। इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि नीना ने अपनी बेटी मसाबा की परवरिश के लिए कड़ा संघर्ष किया था। अब इस किताब से एक और किस्सा सामने आया है। नीना ने किताब में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने में अपने निजी अनुभव के बारे में भी लिखा है। नीना ने बताया कि इस गाने के लिए सुभाष घई ने एक मांग रखी थी जिसे सुनकर वह शर्मसार हो गई थीं।
नीना ने किताब में लिखा है कि ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने के लिए सुभाष घई ने मांग रखी थी कि मैं (नीना) ‘पेडिड ब्लाउज’ पहनूं। नीना आगे लिखती हैं, ‘जब मैंने पहली बार गाना सुना, तो मुझे पता था कि ये बहुत ही अच्छा गाना होने वाला है। उसके बाद जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि इसमें मेरी भूमिका क्या होगी तो मैं और ज्यादा उत्सुक हो गई और मुझे इस बात की भी खुशी थी कि, गाने के कुछ हिस्से को मेरी दोस्त इला अरुण ने गाया था जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था।’
नीना ने आगे लिखा, ‘गाने के लिए मुझे एक गुजराती पोशाक पहनाई गई थी और फाइनल लुक दिखाने के लिए सुभाष घई के पास भेजा गया। जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उनका रिएक्शन देखकर मैं हैरान और साथ ही शर्मसार हो गई थी।’
‘जैसे ही सुभाष घई ने मुझे देखा, वो एकदम से चिल्लाए, ‘नहीं! नहीं! नहीं! नहीं!’ कुछ भरो कुछ भरो। उस समय मैं बहुत शर्मिंदा हो गई थी। हालांकि मैं जानती थी कि वो गाने की मांग के लिए ऐसा कह रहे थे और इसमें कुछ भी पर्सनल नहीं था। लेकिन फिर भी मैंने उस दिन शूटिंग नहीं की थी और अगले दिन मुझे चोली के नीचे पहनने के लिए पेडिड ब्रा दिया गया। उसके बाद एक बार फिर मेरे पूरे लुक को सुभाष जी को दिखाया गया तो वह काफी संतुष्ट लग रहे थे। ऐसे करके गाने की शूटिंग शुरू हुई थी।’
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को देख झूम उठे भारतीय सेना के जवान, एक्टर ने मचा दिया कश्मीर में धमाल
नीना गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं। नीना वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। शादी के बिना नीना गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया। विवियन और नीना गुप्ता का ये अफेयर शादी तक नहीं पहुंच पाया था। उसके बाद नीना गुप्ता ने लगभग 50 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद भी दोनों दो अलग-अलग शहरों में रहते हैं लेकिन पिछले दिनों अभिनेत्री ने बताया था कि लॉकडाउन में उन्हें विवेक के साथ वक्त बिताने का मौका मिला और वो दोनों पहली बार पति-पत्नी की तरह रहे।