अक्षय कुमार को देख झूम उठे भारतीय सेना के जवान, एक्टर ने मचा दिया कश्मीर में धमाल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों कश्मीर में हैं। गुरुवार को अक्षय कुमार भारतीय सेना के जवानों से मिले और उनके साथ भांगड़ा भी किया। इस दौरान अक्षय ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान भी किए हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर अक्षय कुमार ने नीरू गांव का दौरा किया था, जो गुरेज सेक्टर की स्थित नियंत्रण रेखा के पास बसा हुआ है।

गांव का दौरा करने के बाद अक्षय कुमार ने स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये डोनेशन देने का फैसला किया। इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। पास में बीएसएफ की यूनिट पोस्ट है, जहां पर अक्षय ने भारतीय जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया।

यहां देखें अक्षय कुमार की बीएसएफ के जवानों के साथ फोटो

बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राकेश अस्थाना और अक्षय कुमार देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए बीएसएफ ने कैप्शन में लिखा- बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीमा प्रहरी को एक समारोह के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की। अभिनेता अक्षय कुमार भी डीजी बीएसएफ के साथ आए और शहीद बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं, बीएसएफ कश्मीर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। इस वीडियो में आप अक्षय कुमार के साथ बीएसएफ के जवानों को देख सकते हैं, जिन्होंने बहुत ही गर्मजोशी के साथ अक्षय कुमार का फूल देकर स्वागत किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीएसएफ कश्मीर ने लिखा- देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और अक्षय कुमार एक बार फिर से सीमा की रक्षा कर रहे देश के वीर जवानों से मिलने आ गए।

यह भी पढ़ें: करीना कपूर की जिंदगी में आया मुसीबतों का तूफ़ान, बजरंग दल ने बढ़ा दी एक्ट्रेस की मुश्किलें

अक्षय कुमार को एक बार फिर से भारतीय जवानों के बीच देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। नीरू गांव के स्कूल निर्माण के लिए अक्षय ने जो डोनेशन दी है, उसकी भी उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।