सोशल मीडिया पर आए दिन धार्मिक भावनाओं के भड़काने के लिए कई तरह के फर्जी मैसेज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक फेमस एक्टर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि, एक्टर ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया है।
सोशल मीडिया पर टीकू तलसानिया के मुस्लिम लुक से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक लड़की उनसे कहती है, “चचा, सलाम वालेकुम”। इस पर वो जवाब देते हैं, ‘वालेकुम अस्सलाम’। वीडियो में फिर लड़की पूछती है, ‘कैसे हैं आप?’ तो टीकू जवाब में कहते हैं, ‘खैरियत’। इस वायरल वीडियो में वो मुस्लिम टोपी और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं।
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल हुई। जब जब में टीकू के इस वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो उनके इस लुक से जुड़े कई वीडियो सामने आए। हमारी पड़ताल में ये वीडियो फेक साबित हुआ है। हमने इस घटना से जुड़ा एक अन्य वीडियो मिला। जिमसें बताया कि, कि टीकू अपने आगामी सीरियल नवरंगी की में ये किरदार निभा रहे हैं। वायरल हो रही क्लिप को इसी लिया गया है।
कांग्रेस कैंडिडेट ने AAP प्रत्याशी पर बरसाए फूल, वायरल हुआ वीडियो
वहीं टीकू ने भी एक समाचर चैनल से बात कर वायरल हो रहे इस दावे का खंडन किया है। टीकू ने बताया कि उनके इस्लाम धर्म अपनाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। ये तस्वीरें उनके एक बीबीसी शो की शूटिंग के दौरान ली गई थीं जिसमें वो एक बहरूपिये का किरदार निभा रहे हैं। शो के एक एपिसोड में वो मुस्लिम लुक में नजर आएंगे। वहीं हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें टीकू तलसानिया के इस्लाम धर्म अपनाने का जिक्र किया गया हो।