राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला मामले (Delhi Hit and Run Case) में पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आगे आए हैं. शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन (SRK’s NGO Mir Founation) की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है. अंजलि के मामा के मुताबिक, कल शाम मीर फाउंडेशन की तरफ से मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद सौंप दी गई. कितने पैसे मिले इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे हुए एक दर्दनाक ‘हिट एंड रन’ केस में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की मौत हो गई थी.
एक बलेनो कार ने अंजलि (Sultanpuri-Kanjhawala Case Victim Anjali Singh) की स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिसमें वह कार के नीचे फंस गई. कार उसे 12 किलोमीटर घसीटते हुए ले गई. अंजलि की डेड बॉडी नग्न अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी. जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने घर में अकेली कमाने वाली थी. उसकी मां की तबीयत खराब रहती है और भाई-बहन अभी छोटे हैं. मीर फाउंडेशन की आर्थिक सहायता का उद्देश्य विशेष रूप से अंजलि के मां को उनके इलाज और उसके भाई-बहन की पढ़ाई-लिखाई में मदद करना है. आपको बता दें कि SRK ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी संस्था के रूप में की है. दिल्ली पुलिस ने उपरोक्त केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4 ‘कातिल कार’ में सवार थे.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी की शरण में बॉलीवुड, संकट मोचन बन क्या डूबती नैया लगा पाएंगे पार
अंजलि के एक दोस्त ने बताया होटल में उस रात क्या हुआ था
खुद को अंजलि का दोस्त बताने वाले युवक के मुताबिक, ‘मेरी अंजलि से बहुत दिनों से बातचीत नहीं हो रही थी. मैं 2 साल से उसे जानता था. हम दोनों का झगड़ा हुआ था. उस दिन मेरे पास उसका 6-7 बार फोन आया, पार्टी में आने के लिए. एक लड़का मुझे लेने आया, फिर मैं होटल पहुंचा. वहां दो कमरे बुक थे, पार्टी चल रही थी, सब शराब पी रहे थे. अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ. निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी. देखते ही देखते दोनों की आपस में लड़ाई हो गई. मैंने और वहां मौजूद अन्य लड़कों ने अंजलि और निधि को अलग करवाया. दोनों को समझाया कि क्यों लड़ाई-झगड़ा कर रही हो. फिर दोनों होटल से निकलीं और नीचे चली गईं. निधि ने वहां भी सीन क्रिएट किया. अंजलि उसे समझा रही थी. दोनों एक ही साथ स्कूटी से वहां से निकल गईं. होटल के कर्मचारियों ने इसके बारे में बताया. मैं करीब 2 या 2:30 बजे निकला था. मुझे हादसे के बारे में न्यूज देखकर पता लगा.’