मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ने अपने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास जैसे शानदार कलाकारों से सजी सरफिरा कैप्टन गोपीनाथ की किताब सिंपलीफ्लाई से प्रेरित है। यह फिल्म ग्रामीण महाराष्ट्र में एक शिक्षक के बेटे वीर जगन्नाथ म्हात्रे (अक्षय कुमार) की यात्रा का अनुसरण करती है, जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए सभी बाधाओं को पार करता है।
सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के संवाद और जी.वी. प्रकाश कुमार संगीतमय, सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है। फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म है।
‘सरफिरा’ पहले दिन ने देशभर में 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन सरफिरा ने 4.25 करोड़ रुपए की कमायी की। तीसरे दिन फिल्म सरफिरा ने 5.25 करोड़ की कामई की। इसके साथ ही फिल्म सरफिरा ने अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में भारतीय बाजार में 12 करोड़ की कमाई की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine