राजस्थान के अजमेर जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना ने शराब के पैसे के लिए हत्या करने वाले आरोपी को सख्त सजा सुनाई है। दरअसल, न्यायाधीश ने उज्जैन निवासी राजू की हत्या करने वाले आरोपित विनोद पुत्र कैलाश, निवासी पीपलिया मण्डी जिला मंदसौर को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित करने के आदेश पारित किए। साथ ही 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा भी सुनाई है।
शराब के लिए मांगे थे 100 रुपये
लोक अभियोजक विवेक पारशर ने बताया कि थाना जीआरपी चित्तौडगढ़ पर मृतक राजू के पिता मुकेश ने 21 सितम्बर 2018 को सुबह 1:30 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 सितम्बर 2018 को वह परिवार सहित मजदूरी करके रात्रि विश्राम के लिए रेलवे स्टेशन चित्तौडगढ़ की यार्ड के पास विश्राम कर रहे थे। रात करीब 10 बजे विनोद शराब के नशे में राजू के पास आकर शराब के लिए 100 रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर चाकू से हमला कर राजू की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि अदालत के पारित आदेश में कहा गया कि अभियुक्त विनोद ने राजू को चाकू से चोटें पहुंचाई। आरोपित द्वारा बार-बार चाकू के वार को दोहराया गया। आरोपी द्वारा मृतक से 100 रुपये शराब पीने के उद्देश्य से मांगे गए। उसके इंकार करने के कारण आरोपित ने राजू की हत्या कर दी। अभियोजन की ओर से प्रस्तुत 12 गवाहों के बयान व 31 दस्तावेज अदालत में रखे गए।
अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा तथा 10 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने के आदेश पारित किए। अर्थदण्ड अदा नहीं करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतने का भी आदेश पारित किया है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के नए विधेयक पर मंडरा रहा ख़तरा, संसद में आप सांसदों ने छेड़ी मुहीम
उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश अनुप कुमार सक्सेना ने पीडित परिवार को राहत पहुंचाने का कहा। मृतक के पुत्र को राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत उचित राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिलवाई जाएगी।