आप सांसद संजय सिंह को किया गया एक हफ्ते के लिए संस्पेंड, जानिए क्यों दी गई सजा

राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे। मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के चलते राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पाया। महंगाई, जीएसटी पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य उप सभापति हरिवंश के आसन तक आ गए और उन्हें तख्तियां दिखाकर जोर-जोर से नारेबाजी की।

उप सभापति ने सदस्यों को बार-बार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इन प्रदर्शनकारी सदस्यों में संजय सिंह भी शामिल थे जिनके खिलाफ आज कार्रवाई हुई है। सदन में हंगामा करने पर उप सभापति ने मंगलवार को विपक्ष के 19 सदस्यों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया।

असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरी कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, बोले- इतनी मोहब्बत क्यों?

उन्हें नारेबाजी करने, कागज फाड़ने और फिर उसके टुकड़ों को चेयर की तरफ उछालने की सजा दी गई है। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरवंश सिंह की ओर से यह जानकारी दी गई है। इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को सस्पेंड किया गया था।