दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने इस साल दीपावली पर पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने प्रदुषण के चक्कर में ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी थी।

आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने आज यानि गुरुवार को एक बैठक बुलाई थी। इसमें, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी डीएम भी शामिल थे। त्योहारों के कारण भीड़ और प्रदूषण के चलते कोरोना वायरस का खतरा काफी बढ़ रहा है। दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 बेड रिजर्व रखने के आदेश को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में दिल्ली सरकार ने टारगेट टेस्टिंग को भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला पटाखों को लेकर लिया गया है।
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा- ‘इस बार भी हम सब मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे। किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना है। अगर पटाखे जलाएंगे, अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम लोग। अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम लोग, दिल्ली के परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम। पटाखे नहीं जलाने, दिवाली एक साथ मनाएंगे।’

यह भी पढ़े: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की
केजरीवाल ने कहा कि ‘इस बार दिवाली के लिए हम अलग इंतजाम कर रहे हैं। दिवाली वाले दिन 14 तारीख को 7 बजकर 39 मिनट से हम दिल्ली के सारे लोग एक साथ 2 करोड़ लोग लक्ष्मी पूजन करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक जगह लक्ष्मी पूजन शुरू करूंगा 7 बजकर 39 मिनट पर। कुछ टीवी चैनल उसका सीधा प्रसारण करेंगे। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सभी उस वक्त अपना टीवी ऑन करके अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठकर लक्ष्मी पूजन करें।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine