केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किये गए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधित(जीएनसीटीडी) विधेयक, 2021 को भले ही लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी हो, लेकिन राज्यसभा में इस विधेयक का रास्ता आसान नहीं दिख रहा है। इसी क्रम में बुधवार को राज्यसभा में बहस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे।
विधेयक के खिलाफ हमलावर हुए आप सांसद
राज्यसभा में चर्चा के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लिए न्याय मांगने के लिए यहां खड़ा हुआ हूं। मैं देश के संविधान को बचाने के लिए खड़ा हुआ हूं। विपक्ष के मित्रों से भी कहना चाहता हूं कि देश का संविधान रहेगा तो आप और हम रहेंगे।
आप सांसद ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 239 AA6 में साफ लिखा है दिल्ली सरकार की चुनी हुई मंत्री परिषद दिल्ली की विधान सभा के प्रति जवाबदेह होगी। इस संविधान को एक साधारण संशोधन के जरिये बदल रहे हैं। मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि आपका ये बिल लोकतांत्रिक है। इस संशोधन में लिखा है उपराज्यपाल मतलब सरकार, तो क्या दिल्ली की जनता ने उपराज्यपाल को वोट देकर चुना है।’
संजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा के पुराने नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि आपकी सरकार के नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी, साहिब सिंह वर्मा जी, मदन लाल खुराना जी सभी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य की बात की थी। आप दिल्ली की विधान सभा को ही खत्म कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिजली बकाएदारों को ऊर्जा मंत्री ने दी ख़ास सलाह, उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक-2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है। आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों और अन्य गैर एनडीए पार्टियों से राज्यसभा में इसका विरोध करने की अपील की है। मालूम हो कि विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद से ही सभी की आंखें राज्यसभा पर टिकी हुई हैं।