जनसंख्या नियंत्रण को लेकर हिन्दू महासभा उठाने वाली बहुत बड़ा कदम

लखनऊ। किसान आयोग और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा देश भर में बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है। इसको लेकर अयोध्या में अधिवेशन पर पूरा प्लान तैयार किया जाएगा। जानकारों के मुताबिक अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं उत्तर प्रदेश इकाई के अधिवेशन की तिथि घोषित हो चुकी है। इसको सफल बनाने के लिये पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हुआ RSS का BMS, किया श्रम क़ानून का विरोध

20 दिसम्बर को अयोध्या में होगा अधिवेशन, जनसंख्या नियंत्रण पर होगी चर्चा

उल्लेखनीय है कि आगामी 20 दिसम्बर को अयोध्या में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक अयोध्या में आयोजित की जा रही है जबकि एक दिन पूर्व 19 दिसम्बर को यहीं पर हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई का अधिवेशन होना है। इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर प्रान्तीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं के साथ चर्चा करने के साथ उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम ने बिहार में भरी हुंकार, तेजस्वी के वादे को बताया लॉलीपॉप

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडीजी महाराज, कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र द्विवेदी सहित राश्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा प्रदेश प्रभारियो और संयोजकों के साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रभारियों और संयोजकों को भी आमंत्रित किया गया है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रान्तीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि प्रान्तीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल सुनिश्चित कर तैयारियां शुरू करने लिये जल्द ही अयोध्या दौरे पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तर रेलवे ने युवाओं को दिया नौकरी का अवसर, पढ़ें कहां और कैसे