नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी किया। उन्होंनें दावा किया कि दिल्ली में 72,000 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में हालात सुधर रहे हैं, रोज हो रहे हैं 20 से 24 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। हालांकि इस महामारी के खिलाफ संघर्ष को बल प्रदान करते हुए यहां 10 हजार बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र के उद्घाटन किया गया जिसे दुनिया के सबसे बड़े ऐसे केंद्रों में गिना जा रहा है।
दिल्ली सरकार एक ‘कोविड-19 वार रूम’ स्थापित करेगी जो शहर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर 24 घंटे नजर रखेगा और वर्तमान स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उपाय सुझायेगा।
दिल्ली में प्लाज्मा बैंक चालू
- कोरोना के मामलों ने दिल्ली में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
- घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग 72,000 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
- दिल्ली में प्लाज्मा बैंक चालू हो गया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आ कर सभी लोग प्लाज्मा डोनेट करें।
- प्लाज्मा डोनेट करने की घबराने की कोई जरूरत नहीं।
- दिल्ली में बेड की कोई दिक्कत नहीं है।
- कोरोना मरीज अब घरों में ठीक हो रहे हैं।