साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक के बाद एक बुरी खबर लेकर आया है। गुरुवार को एक और दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। फिल्म जगत के जाने माने एक्टर आसिफ बसरा की मौत हो गई है। आसिफ के मौत के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है।मिली जानकारी और खबरों के मुताबिक, उन्होंने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है। उनका शव धर्मशाला के एक कॉम्प्लेक्स में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है।

आत्महत्या की खबर से शोक में बॉलीवुड
खबरें तो ये भी हैं कि आसिफ ने अपने पालतू कुत्ते के बेल्ट से फंदा बनाया और फिर इससे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आसिफ काफी लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। इस बारे में कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के एसएसपी विमुक्त रंजन ने मामले की जानकारी दी है। विमुक्त ने बताया, ‘फिल्म एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला के एक प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में फंदे से लटके पाए गए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’ उनके आत्महत्या की खबर फैलने के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है।
अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में अपनी एक विदेशी महिला मित्र के साथ किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि आसिफ बसरा UK की एक महिला के साथ लिव इन में मैक्लोडगंज में रहते थे। गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। इसके बाद घर वापस आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। आसिफ ने गुरुवार दोपहर करीब 11:30 बजे फांसी लगाई और 12:30 के करीब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली। आसिफ एक नामी एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में किरदार निभाए थे।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: घर में चूहे बिल्ली की तरह लड़ते दिखे राहुल और पवित्रा, दोस्ती में पड़ी दरार
इन फिल्मों में आ चुके है नजर
आसिफ बसरा बॉलीवुड के फेमस अभिनेता थे। उन्होंने ‘जब वी मेट’, ‘काय पो छे’, ‘ये है बकरापुर’, ‘परजानियां’, ‘हिचकी’, ‘वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई’, ‘कृष- 3’, ‘ब्लैक फ्राईडे’ ‘आशिकी 2’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। साथ ही वे ‘पाताल लोक’, ‘होस्टेजेस’ जैसी कई मशहूर वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। बसरा एक हॉलीवुड मूवी ‘आउटसोर्स’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा हिमाचली फिल्म ‘सांझ’ में भी अपने किरदार के लिए बसरा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine