Gold Silver Price: एक झटके में 14000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने का भी गिरा भाव; जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price: एक झटके में 14000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने का भी गिरा भाव; जानें आज के ताजा रेट

नई दिल्ली। सोना-चांदी में निवेश करने वालों के लिए बुधवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया। बीते कुछ सत्रों में रिकॉर्ड तेजी के बाद आज कीमती धातुओं में जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार की चाल पलट दी, जिससे सोने और चांदी दोनों के भाव फिसल गए। सबसे ज्यादा असर चांदी पर दिखा, जो एक ही दिन में करीब 14 हजार रुपये प्रति किलो टूट गई।

MCX पर चांदी में भारी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को चांदी वायदा में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निवेशकों ने तेजी से मुनाफा वसूली शुरू की, जिसके चलते कीमतें लुढ़कती चली गईं। दिन के निचले स्तर पर चांदी 14 हजार रुपये से ज्यादा गिरकर 2,35,814 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। यानी हालिया रिकॉर्ड हाई से चांदी करीब 21 हजार रुपये तक टूट चुकी है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह MCX पर चांदी में 15 प्रतिशत से ज्यादा की जोरदार तेजी आई थी, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला। रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचते ही स्वाभाविक रूप से प्रॉफिट बुकिंग हावी हो गई और बाजार का रुख बदल गया।

सोने के दाम भी फिसले
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी नरमी दर्ज की गई। 31 दिसंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोना घटकर 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि मुंबई में इसका भाव 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 22 कैरेट सोना दिल्ली में 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसकी कीमत 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रही। पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी 24 कैरेट सोना 1,36,190 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया।

निवेशकों के लिए क्या संकेत?
बाजार जानकारों के मुताबिक, तेज उछाल के बाद आई यह गिरावट मुनाफावसूली का नतीजा है। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल के हिसाब से सोना-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...