नई Kia Seltos की एंट्री तय: 2 जनवरी 2026 को लॉन्च, ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और फीचर्स से लैस

नई दिल्ली। भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली Kia India अब अपनी पॉपुलर SUV Seltos के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने भारत में नई Seltos का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इसकी पहली यूनिट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट से रोलआउट हो चुकी है। इस खास मौके पर Kia India के एमडी और सीईओ ग्वांगगु ली भी मौजूद रहे।

नई Kia Seltos अब दूसरी जनरेशन में पेश की जा रही है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और पहले से कहीं ज्यादा फीचर-रिच है। कंपनी 2 जनवरी 2026 को इसकी कीमतों का आधिकारिक ऐलान करेगी। हालांकि, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि तय की गई है। अनुमान है कि जनवरी के मध्य से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

डिजाइन में बड़ा बदलाव:
नई Seltos को Kia की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। SUV का लुक पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक हो गया है। फ्रंट में नया डिजिटल टाइगर फेस ग्रिल, आइस क्यूब LED हेडलैंप, स्टार मैप DRL और वेलकम लाइटिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील नजर आते हैं। वहीं, रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और नया बंपर SUV को प्रीमियम अपील देते हैं। साइज बढ़ने से केबिन स्पेस और बूट स्पेस दोनों में इजाफा हुआ है।

इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स:
नई Kia Seltos का केबिन पूरी तरह अपग्रेड किया गया है। इसमें 30-इंच का बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जिसमें दो बड़ी स्क्रीन और एक क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन शामिल है। पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और बोस साउंड सिस्टम इसे लग्जरी फील देते हैं। इसके अलावा 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ Kia Connect 2.0 जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी में भी फुल पैक:
सुरक्षा के लिहाज से नई Seltos पहले से ज्यादा मजबूत है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। साथ ही लेवल-2 ADAS फीचर्स भी मौजूद हैं, जिनमें लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट-रियर कोलिजन अलर्ट जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है।

इंजन और परफॉर्मेंस:
नई Seltos में पेट्रोल और डीजल के तीन इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। हालांकि, माइलेज और पावर से जुड़ी पूरी जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी। माना जा रहा है कि परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में यह Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara को कड़ी टक्कर देगी।

कीमत और मुकाबला:
नई Kia Seltos की अनुमानित कीमत 11 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस कीमत पर यह SUV मिड-साइज सेगमेंट में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों को सीधी चुनौती देगी। कुल मिलाकर, नई डिजाइन, एडवांस फीचर्स और मजबूत सेफ्टी के साथ नई Kia Seltos बाजार में धूम मचाने को तैयार है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...