मुंबई। मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बेकाबू BEST इलेक्ट्रिक बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए दुकान के अंदर भागे, लेकिन कई लोग बस की चपेट में आ गए।
टर्न लेते वक्त ड्राइवर से छूटा कंट्रोल
यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे भांडुप स्टेशन के पास हुआ। BEST की इलेक्ट्रिक बस मोड़ (टर्न) ले रही थी, तभी अचानक ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया। बस सीधे भीड़ में घुस गई और करीब 13 लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे लगा लोहे का इलेक्ट्रिक पोल भी टेढ़ा हो गया।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में नहीं था। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
CM फडणवीस ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
इस दर्दनाक हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine