New SUV India 2026: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए साल 2026 बेहद खास रहने वाला है। आने वाला नया साल SUV सेगमेंट में जबरदस्त हलचल लेकर आएगा, जहां बजट SUV से लेकर प्रीमियम और लग्जरी मॉडल्स तक की लंबी कतार देखने को मिलेगी। नए साल की शुरुआत ही बड़े लॉन्च के साथ होगी, जो कार खरीदारों के लिए कई नए विकल्प खोल देगी।

जनवरी के पहले हफ्ते में महिंद्रा अपनी नई फ्लैगशिप SUV XUV7XO को पेश करने जा रही है। इस SUV में ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड, एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं 2 जनवरी को किआ अपनी नई जनरेशन सेल्टॉस को लॉन्च करेगी, जो पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा प्रीमियम होगी। इसके बाद 26 जनवरी को रेनॉल्ट अपनी आइकॉनिक डस्टर को नए डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दोबारा उतारेगी।
मारुति सुजुकी और टाटा की बड़ी तैयारी
साल 2026 मारुति सुजुकी के लिए भी ऐतिहासिक साबित हो सकता है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVitara के साथ EV सेगमेंट में एंट्री करेगी, जिसकी अनुमानित रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा मारुति अपनी लोकप्रिय SUV ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक के जरिए बूट स्पेस की समस्या को कम किया जाएगा।
वहीं टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है। साथ ही सिएरा EV के जरिए टाटा पुराने नाम को नए जमाने की इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ फिर से बाजार में उतारेगी।
महिंद्रा और MG का SUV अटैक
महिंद्रा 2026 में अपने SUV पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी। कंपनी Scorpio N और Thar के फेसलिफ्ट मॉडल्स पर काम कर रही है, जिनमें नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड लाइटिंग और बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा महिंद्रा एक नई सब-4 मीटर SUV Vision S भी लॉन्च करेगी, जो सीधे तौर पर मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देगी।
स्कोडा, निसान और हुंडई भी मैदान में
स्कोडा अपनी कुशाक फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स जोड़ने जा रही है। निसान नई SUV टेक्टॉन के जरिए भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की कोशिश करेगी। वहीं हुंडई वेन्यू से नीचे एक नई माइक्रो-SUV पर काम कर रही है, जो बजट सेगमेंट में SUV जैसा लुक और फील देगी।
2026 क्यों है कार खरीदारों के लिए खास?
कुल मिलाकर साल 2026 भारतीय कार खरीदारों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इलेक्ट्रिक SUV, दमदार पेट्रोल मॉडल्स और पॉपुलर ब्रांड्स की वापसी—हर सेगमेंट में नए विकल्प मिलेंगे। अगर आप नई कार लेने की योजना बना रहे हैं, तो फीचर्स, सेफ्टी और बजट के लिहाज से 2026 आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine