अवैध रिश्तों का खौफनाक अंजाम: मामा ने ही भांजे की कराई हत्या, तीन टुकड़ों में काटा गया शव; 4 आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में सामने आई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। नाथनगर के मसकन बरारी निवासी कहलगांव के अभिषेक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अवैध संबंधों और पैसों के विवाद में मृतक के मामा ने ही भांजे की हत्या की साजिश रची और अपराधियों को सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया।

एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने रविवार शाम प्रेस वार्ता में बताया कि जांच में सामने आया है कि अभिषेक और उसके मामा संतोष के दो युवतियों से अवैध संबंध थे। इनमें से एक युवती से अभिषेक के भी संबंध थे। अभिषेक इस बात की जानकारी मामी को देने की धमकी देकर संतोष को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर संतोष ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर भांजे की हत्या करवा दी।

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी संतोष समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल तीन आरोपी नशे की हालत में थे और वारदात के दौरान ब्राउन शुगर के सेवन के सबूत भी बरामद किए गए हैं। मृतक के कटे हुए सिर और पैर भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

पैसे और साइबर ठगी को लेकर भी था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभिषेक और संतोष के बीच पैसों को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। संतोष अपने कुछ साथियों के साथ साइबर ठगी में भी शामिल रहा है। अभिषेक मामा के कारोबार और पैसों की देखरेख करता था और धीरे-धीरे व्यापार पर वर्चस्व जमाने की कोशिश करने लगा था। यही वजह थी कि संतोष उससे नाराज चल रहा था।

हत्या की तैयारी भी अभिषेक के पैसों से
जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारों ने वारदात में इस्तेमाल किए गए औजार और अन्य सामान अभिषेक के ही पैसों से खरीदे थे। हत्या वाले दिन मृतक के मोबाइल से आरोपियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

सुपारी के पैसों की बरामदगी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संतोष ने हत्या के लिए दो लाख रुपये देने का सौदा किया था और 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे। खर्च के बाद बचे 4500 रुपये पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए हैं।

कटे अंगों के साथ किया गया अंतिम संस्कार
रविवार को पुलिस ने मृतक का कटा हुआ सिर और पैर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। देर शाम कहलगांव गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के छोटे भाई अमरदेव ने मुखाग्नि दी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...