देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी ने नित्यानंद स्वामी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य की प्रशासनिक नींव मजबूत और सुदृढ़ हुई।

लोककल्याण और नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे नित्यानंद स्वामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी का जीवन समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपने कार्यकाल में नैतिक मूल्यों, सुशासन और लोककल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जो आज भी जनसेवा से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उत्तराखंड के विकास में ऐतिहासिक योगदान
सीएम धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद शुरुआती दौर में नित्यानंद स्वामी ने जिस दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ प्रशासनिक ढांचा खड़ा किया, उसने उत्तराखंड को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की मजबूत आधारशिला दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके योगदान को सदैव स्मरण रखेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine