जापान में कहर बनकर टूटा बर्फीला तूफान: एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं, कई जलकर खाक, 1 की मौत

नई दिल्ली: जापान में बर्फीले मौसम ने शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा करा दिया। गुन्मा प्रांत के कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद देखते ही देखते 50 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।

राजमार्ग पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना मिनाकामी कस्बे के पास हुई, जो टोक्यो से करीब 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो ट्रकों की टक्कर के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। पीछे से आ रहे वाहन बर्फीली सतह के कारण समय पर ब्रेक नहीं लगा सके और एक के बाद एक कई गाड़ियां टकराती चली गईं।

घायलों में पांच की हालत नाजुक
पुलिस ने बताया कि हादसे में टोक्यो की 77 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।

आग की चपेट में आए वाहन
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक दर्जन से अधिक वाहनों में आग लग गई। कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब सात घंटे लगे। इस दौरान एक्सप्रेसवे का लंबा हिस्सा बंद रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बर्फीले मौसम में वाहनों की रफ्तार और दूरी को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...