विजय हजारे में कोहली का जलवा, ODI सीरीज से पहले दिल्ली के लिए एक और मैच खेलने की बढ़ी उम्मीद

नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने के बीसीसीआई के निर्देशों के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से दो मुकाबले खेले और अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। दोनों ही मैचों में कोहली के बल्ले से रनों की बरसात हुई और दिल्ली की टीम को जीत मिली। अब चर्चा है कि वह इस टूर्नामेंट में एक और मैच खेल सकते हैं, हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली का चयन लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे सीरीज से पहले कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उतर सकते हैं। यह मैच 6 जनवरी को प्रस्तावित है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की जर्सी और किट अब भी दिल्ली टीम के पास मौजूद है, जिससे उनके खेलने की संभावना और मजबूत होती दिख रही है। हालांकि अंतिम फैसला बीसीसीआई को ही लेना है। वहीं दिल्ली टीम भी चाहेगी कि कोहली एक और मैच खेलें, क्योंकि उनके मैदान पर उतरते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाता है और मैच पर सभी की नजरें टिक जाती हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों पर 131 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद गुजरात के खिलाफ भी कोहली ने 61 गेंदों में 77 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने 302 रन ठोककर अपनी लय का संकेत दे दिया था।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...