निसान

निसान की कार खरीदना पड़ेगा महंगा: 1 जनवरी 2026 से 3% तक बढ़ेंगी कीमतें, Magnite लेने वालों को सीधा झटका

नई दिल्ली: अगर आप नए साल में Nissan की कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने भारत में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी 1 जनवरी 2026 से अपनी पूरी रेंज पर 3 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाने जा रही है। फिलहाल भारतीय बाजार में निसान की केवल एक ही कार Nissan Magnite बिक्री के लिए उपलब्ध है, ऐसे में कीमत बढ़ने का सीधा असर इसी कॉम्पैक्ट SUV पर पड़ेगा।

Magnite फिर होगी महंगी

इस साल की शुरुआत में GST में बदलाव के बाद निसान ने Magnite की कीमतों में बड़ी राहत दी थी। तब कंपनी ने इसकी कीमतों में 52 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कटौती की थी। अभी Nissan Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपये से शुरू होकर 10.76 लाख रुपये तक जाती है।

लेकिन 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली बढ़ोतरी के बाद Magnite के दाम करीब 17 हजार रुपये से 32 हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं। इसके बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से बढ़कर 11.08 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना है। बाजार में Magnite का मुकाबला Tata Punch, Hyundai Exter और Maruti Fronx जैसी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUVs से है।

2026 में निसान लाएगी 3 नई SUV

निसान ने भारत में 2026 के दौरान तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने की पुष्टि की है।

  • Gravite Compact MPV: मार्च 2026 तक लॉन्च होने की संभावना है। यह Renault Triber का री-बैज्ड वर्जन होगी, जिसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन और अलग इंटीरियर कलर स्कीम मिलेगी। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प हो सकता है।

Creta को टक्कर देगी Nissan Tekton

फरवरी 2026 में निसान अपनी नई मिड-साइज SUV Tekton लॉन्च कर सकती है, जो सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। यह SUV Renault Duster के साथ CMF-B प्लेटफॉर्म साझा करेगी। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि 2027 में इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक 7-सीटर SUV भी उतारी जाएगी, जो इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद Renault Bigster/Boreal का री-बैज्ड वर्जन हो सकती है।

दूसरी कंपनियां भी बढ़ा रही हैं दाम

निसान का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब Mercedes-Benz, BYD और MG जैसी ऑटो कंपनियां भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने और एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के चलते कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में और भी कंपनियों की ओर से कारों के दाम बढ़ने की खबरें सामने आ सकती हैं।