नई दिल्ली: डिजिटल दौर में Gmail सिर्फ ईमेल नहीं, बल्कि हमारी पहचान बन चुका है। बैंकिंग, सरकारी काम, सोशल मीडिया से लेकर ऑफिसियल दस्तावेज तक हर जगह Gmail का इस्तेमाल होता है। लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने सालों पहले मजाक या जल्दबाजी में ऐसा Gmail नाम बना लिया, जो आज प्रोफेशनल नहीं लगता। अब उसी पुराने ईमेल से जुड़े रहने की मजबूरी खत्म होने वाली है, क्योंकि Google जल्द ही Gmail यूजर्स को बड़ी राहत देने जा रहा है।
Gmail यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
अब तक @gmail.com वाला ईमेल एड्रेस बदलना लगभग नामुमकिन था। Google सिर्फ थर्ड पार्टी ईमेल (जैसे Yahoo या Outlook) से जुड़े अकाउंट्स में ही बदलाव की अनुमति देता था। लेकिन अब कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके जरिए सामान्य Gmail यूजर्स भी अपना ईमेल एड्रेस बदल सकेंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपने पुराने या गैर-प्रोफेशनल ईमेल नाम से परेशान हैं।
क्या है Google का नया फीचर?
Google के सपोर्ट पेज के मुताबिक, कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स बिना अकाउंट डिलीट किए अपना Gmail एड्रेस बदल पाएंगे। यानी नया अकाउंट बनाने या पुराने डेटा को खोने की जरूरत नहीं होगी।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम?
इस अपडेट के तहत यूजर जब नया Gmail एड्रेस बनाएगा, तो पुराना एड्रेस खत्म नहीं होगा। वह Alias यानी उपनाम की तरह काम करता रहेगा।
- पुराने ईमेल पर आने वाले सभी मैसेज, फोटो और फाइल्स सुरक्षित रहेंगे।
- कोई भी डेटा डिलीट नहीं होगा।
- यूजर पुराने और नए, दोनों ईमेल एड्रेस से Google की सभी सर्विसेज में लॉगिन कर सकेगा।
मतलब पहचान बदलेगी, लेकिन आपका पूरा डेटा और एक्सेस पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
ईमेल बदलने से पहले जान लें ये 3 जरूरी शर्तें
Google ने इस फीचर के साथ कुछ सीमाएं भी तय की हैं—
- कोई भी यूजर 3 बार से ज्यादा Gmail एड्रेस नहीं बदल पाएगा।
- एक बार ईमेल बदलने के बाद, अगले एक साल तक नया एड्रेस बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
- फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
कब तक मिलेगा यह अपडेट?
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने इस फीचर का रोलआउट धीरे-धीरे शुरू कर दिया है। ऐसे में आपके अकाउंट में यह विकल्प दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि साफ है कि आने वाले समय में Gmail यूजर्स को अपने पुराने और शर्मिंदगी वाले ईमेल नाम से छुटकारा मिलने वाला है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine