कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ऐसा बयान दिया, जिसने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है। अपने संदेश में उन्होंने न सिर्फ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला, बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक नया 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव भी दुनिया के सामने रखा।
पुतिन पर बिना नाम लिए साधा निशाना
जेलेंस्की ने कहा, “रूस ने हमें जितना भी दर्द दिया हो, वह यूक्रेन के दिल, भरोसे और एकता को कभी नहीं तोड़ सकता।” पुतिन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “आज हम सबका एक ही सपना और एक ही इच्छा है—‘उसका अंत हो जाए’।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है, उस शांति के लिए जिसके लिए वह लड़ रहा है और जिसका वह हकदार है।
रूसी हमलों से भड़के जेलेंस्की
जेलेंस्की का यह बयान रूस की हालिया मिसाइल और ड्रोन बमबारी के बाद सामने आया है। मंगलवार को रूस ने किंजल मिसाइलों और शाहेद ड्रोनों से यूक्रेन पर हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जेलेंस्की ने इन हमलों को “अधर्मियों की कार्रवाई” करार दिया।
युद्ध रोकने के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना
पत्रकारों से बातचीत में जेलेंस्की ने युद्ध समाप्त करने के लिए अपनी 20 पॉइंट शांति योजना साझा की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र डोनबास से सेना हटाने पर विचार कर सकता है, लेकिन शर्त यह होगी कि रूस भी अपनी सेना पीछे हटाए। इसके बाद उस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बलों की निगरानी में विसैन्यीकृत जोन बनाया जाए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यही मॉडल रूस के कब्जे वाले ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर भी लागू किया जा सकता है। जेलेंस्की ने साफ किया कि किसी भी अंतिम शांति समझौते से पहले यूक्रेन में जनमत संग्रह कराया जाएगा, ताकि जनता की सहमति से फैसला लिया जा सके।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine