दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर शाम कॉल मिलने के बाद टीम ने देखा कि युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा था। उसे तुरंत इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। फिलहाल उसकी उम्र, पता और पारिवारिक पृष्ठभूमि की पुष्टि की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सूरज के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार थे।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।