पाकिस्तान अपराध समाचार, Pakistani woman killed daughter, mother killed daughter Pakistan, बहावलपुर हत्या मामला, Pakistan crime news Hindi, domestic violence Pakistan, teenage girl murder Pakistan, cigarette dispute murder, Pakistani mother daughter crime

सिगरेट पर टोका तो भड़क गई मां, पाकिस्तान में 16 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या

नई दिल्ली। पाकिस्तान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने मामूली विवाद के बाद अपनी ही किशोर बेटी की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले के बस्ती सोकर इलाके में 45 वर्षीय महिला ने सिगरेट पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। यह इलाका लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मां-बेटी के बीच सिगरेट पीने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। बेटी को अपनी मां का सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीना पसंद नहीं था और वह उन्हें ऐसा करने से रोकती थी। शनिवार रात भी इसी बात पर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में मां ने बेटी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी, लेकिन परिवार के एक सदस्य की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले जून महीने में भी पाकिस्तान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि आरोपी कोई करीबी रिश्तेदार था।

सोशल मीडिया से मिली पहचान
सना यूसुफ टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो के जरिए काफी लोकप्रिय थीं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब पांच लाख फॉलोअर्स थे। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी थीं और अपने कंटेंट के जरिए महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और सांस्कृतिक पहचान जैसे मुद्दों पर आवाज उठाती थीं।