ICC U19 वर्ल्ड कप 2026, England U19 squad, इंग्लैंड अंडर-19 टीम, U19 World Cup England captain, Thomas Rew captain, England U19 World Cup team, फरहान अहमद उपकप्तान, U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, England Under 19 news

U19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का ऐलान: 18 साल के थॉमस रेव को कप्तानी, बैलेंस्ड स्क्वॉड पर कोच का भरोसा

नई दिल्ली। आगामी ICC अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान 18 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रेव को सौंपी गई है, जबकि फरहान अहमद को उपकप्तान बनाया गया है। रेव हाल ही में इंग्लैंड लायंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे हैं, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में खेलने का अहम अनुभव मिला।

फरहान अहमद इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सात मैचों की यूथ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। रेव की गैरमौजूदगी में उन्होंने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी। इस बीच, बाएं हाथ के स्पिनर अली फारूक को पहली बार इंग्लैंड अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है, जिसे उनके करियर का बड़ा मौका माना जा रहा है।

कोच यार्डी को टीम पर पूरा भरोसा
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के मुख्य कोच माइकल यार्डी ने चयनित स्क्वॉड को संतुलित बताते हुए भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर इंग्लैंड की जर्सी पहनना खिलाड़ियों के लिए खास अवसर है। टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें काउंटी क्रिकेट का अनुभव है और जिन्होंने अंडर-19 स्तर पर साथ खेलते हुए मजबूत तालमेल बनाया है।

यार्डी ने आगे कहा कि जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश में वर्ल्ड कप खेलना खिलाड़ियों के लिए यादगार अनुभव होगा। अलग-अलग देशों की टीमों के खिलाफ मुकाबला करने से इन युवा खिलाड़ियों के कौशल और आत्मविश्वास में निखार आएगा।

16 टीमों का होगा टूर्नामेंट, ग्रुप C में इंग्लैंड
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड को ग्रुप C में रखा गया है। टीम अपना अभियान 16 जनवरी, शुक्रवार को हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से शुरू करेगी। इसके बाद इंग्लैंड का सामना सह-मेजबान जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड से होगा। ग्रुप स्टेज से शीर्ष तीन टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी।

इंग्लैंड अंडर-19 स्क्वॉड:
थॉमस रेव (कप्तान), फरहान अहमद (उपकप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, कालेब फाल्कनर, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, ल्यूक हैंड्स, मैनी लम्सडन, बेन मेयर्स, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जो मोर्स, सेबास्टियन मॉर्गन।