नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती मांग के बीच टाटा मोटर्स ने बड़ा एलान किया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कुल बिक्री ₹2.5 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसी रफ्तार को बनाए रखने के लिए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने Avinya समेत 5 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी वित्त वर्ष 2029-30 तक ये नए इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में उतारेगी।
TMPV के मुताबिक, टाटा मोटर्स देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी 45 से 50 प्रतिशत की मजबूत बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। इसी रणनीति के तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है।
EV बिजनेस में 18 हजार करोड़ तक का निवेश
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2029-30 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में 16,000 से 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। इस निवेश में नए प्रोडक्ट्स के साथ-साथ देशभर में 10 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करने की योजना भी शामिल है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सभी सेगमेंट में सुलभ बनाना कंपनी की प्राथमिकता है। इसके लिए टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोकलाइजेशन पर लगातार निवेश किया जा रहा है, ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मुख्यधारा में लाया जा सके।
भारत में बिकने वाली 66% इलेक्ट्रिक कारें टाटा की
TMPV के अनुसार, भारत में बिकने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों में करीब 66 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है। कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में Tiago EV, Punch EV, Nexon EV, Curvv EV और Harrier EV जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स की भी मजबूत रेंज मौजूद है।
कब लॉन्च होगी Avinya और Sierra EV
शैलेश चंद्रा ने बताया कि कंपनी अगले साल Sierra EV और नई Punch EV लॉन्च करेगी। वहीं बहुप्रतीक्षित प्रीमियम इलेक्ट्रिक सीरीज Avinya को 2026 के अंत तक बाजार में उतारने की योजना है। वित्त वर्ष 2029-30 तक टाटा मोटर्स Sierra और Avinya समेत कुल पांच नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी, साथ ही मौजूदा मॉडलों में भी बड़े अपडेट किए जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine