लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी की खुशियां उस वक्त दहशत में बदल गईं, जब अलाव ताप रहे दो मासूम बच्चे अचानक आग की चपेट में आ गए। रविवार रात हुई इस दर्दनाक घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटों में घिरे बच्चे जलते हुए सड़क पर दौड़ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार के बीच आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना रोरावर थाना क्षेत्र के महमूद नगर की है। यहां राजमिस्त्री मेहंदी हसन के छोटे भाई नवी हसन की शादी 23 दिसंबर को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और रिश्तेदार जमा थे। ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव जलाया गया था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यही अलाव इतनी बड़ी हादसे की वजह बन जाएगा।
अलाव में पेट्रोल डालते ही भड़क उठी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 21 दिसंबर की देर शाम अलाव की आग कुछ धीमी पड़ गई थी। इसी दौरान खेलते-खेलते परिवार के ही एक बच्चे ने आग तेज करने के इरादे से घर में रखा पेट्रोल अलाव में डाल दिया। पेट्रोल पड़ते ही आग भड़क उठी और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
5 साल के सिदरा और फैजान झुलसे
आग की लपटों में मेहंदी हसन की गोंडा रोड निवासी 5 साल की भांजी सिदरा और 5 साल का भतीजा फैजान घिर गए। दोनों के कपड़ों में आग लग गई। इनमें से एक बच्चा जान बचाने के लिए जलते हुए सड़क पर दौड़ पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के दौरान बच्चा दर्द से कराहता रहा।
अस्पताल में चल रहा इलाज, CCTV फुटेज वायरल
हादसे के तुरंत बाद दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है और लोगों से अलाव जलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine