हापुड़ में रफ्तार का कहर: स्कूटी की टक्कर से हवा में उछली मासूम बच्ची, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा

हापुड़ में रफ्तार का कहर: स्कूटी की टक्कर से हवा में उछली मासूम बच्ची, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तेज रफ्तार वाहन एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। नगर कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी में स्कूटी सवार ने खेल रही एक मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार साल की बच्ची हवा में कई फीट ऊंची उछलकर सड़क पर जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। कॉलोनी की सड़क पर सामान्य रफ्तार से दोपहिया वाहन आ-जा रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आई स्कूटी ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।

इस पूरे हादसे की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिनमें टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। मासूम की मां सलोनी खरबंदा ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और फरार स्कूटी चालक की तलाश में जुट गई है।

तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे हादसे लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। हाल ही में संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में आगरा–मुरादाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं।