Jio 1748 plan, Jio long validity recharge, Jio calling only plan, Jio 336 days validity, Reliance Jio prepaid plan, Airtel calling plan, long validity recharge India, बिना डेटा वाला रिचार्ज प्लान, Jio cheap recharge plan

Jio Plan: 1748 रुपए में 336 दिन की वैलिडिटी, रिचार्ज से पहले चेक करें बेनिफिट्स

नई दिल्ली: अगर आप रिलायंस जियो की प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं और कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। जियो के पास एक ऐसा किफायती रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसमें 1748 रुपए में पूरे 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। खास बात यह है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जिन्हें इंटरनेट डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती।

Jio 1748 रुपए वाला प्लान किसके लिए है?

यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा चाहिए। जिन घरों में पहले से Wi-Fi कनेक्शन है, वहां कई लोग अपने माता-पिता या सेकेंडरी नंबर के लिए इसी तरह का प्लान चुनते हैं। डेटा की जरूरत Wi-Fi से पूरी हो जाती है और मोबाइल पर सिर्फ कॉलिंग के लिए यह प्लान किफायती साबित होता है।

Jio 1748 Plan के बेनिफिट्स

1748 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
  • 336 दिन की वैलिडिटी
  • 3600 SMS फ्री

का फायदा मिलता है। हालांकि, इस प्लान में डेटा नहीं दिया जाता। अगर जरूरत हो, तो यूजर अलग से डेटा पैक रिचार्ज कर सकता है।

मिलेंगे ये अतिरिक्त फायदे

जियो का यह प्लान कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। रिचार्ज के साथ यूजर्स को Jio TV और Jio Cloud का फ्री एक्सेस मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट और स्टोरेज दोनों का फायदा उठाया जा सकता है।

एयरटेल के प्लान से तुलना

एयरटेल के पास भी सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान मौजूद है, लेकिन इसकी कीमत जियो से थोड़ी ज्यादा है। एयरटेल का यह प्लान 1849 रुपए का है। यानी जियो के मुकाबले 101 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। इसके बदले एयरटेल यूजर्स को 336 दिन नहीं, बल्कि 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान में

  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • 3600 SMS
  • स्पैम अलर्ट
  • फ्री हेलोट्यून
  • Perplexity Pro AI का एक्सेस

जैसे एडिशनल फायदे दिए जाते हैं।

कौन सा प्लान बेहतर?

अगर आपका फोकस कम खर्च में लंबी वैलिडिटी और सिर्फ कॉलिंग पर है, तो Jio का 1748 रुपए वाला प्लान बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं, एक साल की वैलिडिटी और अतिरिक्त फीचर्स चाहते हैं तो एयरटेल का प्लान आपके काम आ सकता है।