मथुरा पति पत्नी विवाद, सास के पैरों में गिरा दामाद, मथुरा वायरल वीडियो, महिला थाना मथुरा, पति पत्नी झगड़ा यूपी, Mathura viral video, husband wife dispute Mathura, son-in-law fell at mother-in-law feet, women police station Mathura, UP family dispute news

‘मेरी बीवी लौटा दो…’ बीच सड़क सास के पैरों में गिर पड़ा दामाद, मथुरा का भावुक वीडियो वायरल

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पति-पत्नी के विवाद का मामला बुधवार को सड़क पर भावुक दृश्य में बदल गया। महिला थाने में काउंसिलिंग के बाद बाहर निकले पति ने पहले पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह सास के पैरों में गिरकर रोने लगा और गिड़गिड़ाने लगा। यह पूरी घटना पुलिस लाइन गेट के पास हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी को साथ रखना चाहता है, लेकिन सास-ससुर की दखलंदाजी के कारण घर का माहौल खराब हो रहा है। वहीं पत्नी ने पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

नौ साल की शादी, तीन बच्चे और बढ़ता विवाद

मथुरा निवासी यह व्यक्ति बेलदारी का काम करता है। करीब नौ साल पहले उसकी शादी गोंडा क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा दिव्यांग है। कुछ दिन पहले पत्नी पति का घर छोड़कर मायके चली गई थी और महिला थाने में पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

महिला थाने में हुई काउंसिलिंग

बुधवार को महिला थाने में दोनों पक्षों को मध्यस्थता के लिए बुलाया गया। थाने में बातचीत के दौरान दोनों को समझाया गया और अगली तारीख दी गई। इसके बाद जैसे ही दोनों थाने से बाहर निकले, पति फिर से पत्नी और सास को मनाने में जुट गया।

सास के पैरों में गिरा, पुलिस ने संभाला मामला

पुलिस लाइन के गेट के पास पहुंचते ही युवक अचानक सास के पैरों में गिर पड़ा। यह देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कराया। बातचीत के बाद पूरा मामला समझ में आया।

महिला थाना प्रभारी निशा चौधरी ने बताया कि महिला की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है और मामले में मीडियेशन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो महिला थाने के बाहर का है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।