लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पारा तेजी से लुढ़कने और बर्फीली हवाएं चलने से कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बन गए हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कई जगहों पर कक्षा 1 से 8 और कुछ जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 से 72 घंटों के लिए प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी के 35 से अधिक जिलों में भयंकर कोहरे की चेतावनी दी गई है।
स्कूल बंद, कहीं समय में बदलाव
भीषण ठंड और शून्य दृश्यता को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
- बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 20 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
- कानपुर में भी शीतलहर के चलते 20 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश हैं।
- जौनपुर और गोंडा में स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद किया गया है।
वहीं वाराणसी और लखनऊ में स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए, बल्कि उनके समय में बदलाव किया गया है। वाराणसी में स्कूल अब सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे, जबकि लखनऊ में सुबह 9 बजे के बाद ही कक्षाएं संचालित होंगी। रामपुर, बिजनौर, कासगंज और औरैया में भी स्कूल टाइमिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग का रेड अलर्ट: शून्य तक जा सकती है विजिबिलिटी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ऊपरी वायुमंडल में नमी और पुरवा हवाओं के चलते घना कोहरा बन रहा है। गोरखपुर, बरेली, आगरा और लखनऊ में दृश्यता 0 से 50 मीटर तक रहने की आशंका है, जो सड़क और हवाई यातायात के लिए बेहद खतरनाक मानी जा रही है। बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। गोरखपुर में पारा शिमला से भी नीचे चला गया, जिससे गलन और बढ़ गई है।
सरकार और प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड और कोहरे को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। एक्सप्रेसवे पर गति सीमा कम की जा चुकी है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक कोहरे में अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गति नियंत्रित रखें। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से विशेष बचाव की सलाह दी गई है।
10 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे
गुरुवार को प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
सबसे ज्यादा ठंड बुलंदशहर में रही, जहां पारा 7.0 डिग्री तक गिर गया।
अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा—
लखीमपुर खीरी (8.0), बाराबंकी (8.5), अयोध्या (9.0), गोरखपुर (9.2), हरदोई (9.5), इटावा (9.6), सुलतानपुर (9.6), आजमगढ़ (9.6) और झांसी (9.8 डिग्री)।
दिन में सबसे कम अधिकतम तापमान वाराणसी एयरपोर्ट पर 13.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 10 डिग्री कम है।
कहां कितनी रही विजिबिलिटी
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हालात बेहद खराब रहे।
आगरा, बरेली, कुशीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर एयरफोर्स स्टेशन पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई।
अन्य शहरों में बलिया (10 मीटर), बहराइच (20 मीटर), फतेहगढ़ और हरदोई (30 मीटर), अलीगढ़ (40 मीटर) तथा मुरादाबाद, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या और वाराणसी में 50 मीटर तक दृश्यता रिकॉर्ड की गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine