पटना। बिहार के वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही आवेदकों को 24 घंटे के भीतर डीएल उपलब्ध करा दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है, जिससे आम लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि डीएल जारी करने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक चयनित एजेंसी द्वारा डीएल जारी करने में एक सप्ताह से लेकर 10 दिन तक का समय लग रहा था, जिससे आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी।
मंत्री ने एजेंसी को सभी जिलों में चिप-रहित लेमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) की प्रिंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही हर जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रखने को कहा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में हर महीने 55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन जिला परिवहन कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। वहीं, 16 दिसंबर को एक ही दिन में 1840 ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए गए। इनमें सबसे अधिक 234 आवेदन मुजफ्फरपुर से आए, जबकि पटना से 163, गोपालगंज से 88 और समस्तीपुर व भागलपुर से 87-87 आवेदन मिले।
सरकार के इस फैसले से डीएल बनवाने की प्रक्रिया न सिर्फ तेज होगी, बल्कि आम लोगों को लंबे इंतजार और बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine