लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोहरे और ठंड के चलते एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए अहम बदलाव हो सकता है। हादसों पर लगाम लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा घटाने की तैयारी में है। सुरक्षा की दृष्टि से मौजूदा 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट को घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकता है।
यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में आमतौर पर 15 फरवरी तक घना कोहरा छाया रहता है। यदि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो इस अवधि तक एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार सीमित की जाएगी। कोहरा छंटते ही स्पीड लिमिट को फिर से बढ़ा दिया जाएगा।
फिलहाल यूपीडा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का संचालन करता है। घने कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने से इन मार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए यूपीडा ने शासन से स्पीड लिमिट घटाने पर विचार करने का अनुरोध किया है।
सीएम योगी के निर्देश, एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगी पेट्रोलिंग
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेशभर में अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक और नगर निकायों के अधिकारियों से साफ कहा है कि जनजीवन और यातायात की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश देते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, विशेष टीमें तैनात करने, क्रेन और एम्बुलेंस को 24×7 उपलब्ध रखने और टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चालकों को कोहरे की चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine