नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता टोयोटा भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी 2026 की पहली छमाही में Toyota Urban Cruiser BEV को भारतीय बाजार में उतार सकती है। यह इलेक्ट्रिक SUV मारुति सुजुकी e Vitara का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन होगी। दोनों गाड़ियों का निर्माण सुजुकी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा और ये नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। इस मॉडल के जरिए टोयोटा भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगी।
फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिजाइन
Toyota Urban Cruiser BEV का लुक काफी हद तक Maruti e Vitara जैसा होगा, लेकिन इसमें टोयोटा की अलग पहचान देखने को मिलेगी। फ्रंट में पतले LED हेडलैंप्स, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ा क्लोज्ड ग्रिल डिजाइन और वर्टिकल एयर वेंट्स मिलेंगे। साइड प्रोफाइल में बॉडी क्लैडिंग और नए एयरो अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। वहीं, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स SUV को प्रीमियम और मॉडर्न लुक देंगे। साइज में यह SUV लंबी और चौड़ी होगी, जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा।
प्रीमियम और कम्फर्टेबल केबिन
इस इलेक्ट्रिक SUV का इंटीरियर पूरी तरह मॉडर्न होगा। डुअल-टोन केबिन, लो-सेट डैशबोर्ड और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी दी जाएगी। कम्फर्ट के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और स्लाइडिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
सेफ्टी, फीचर्स और दमदार रेंज
टोयोटा इस SUV में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दे सकती है। सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलने की उम्मीद है।
बैटरी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो विकल्प हो सकते हैं। बड़ी बैटरी के साथ यह SUV एक बार चार्ज करने पर करीब 500 से 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की संभावना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine