नोएडा कोहरा एडवाइजरी, कोहरे में ड्राइविंग टिप्स, सड़क सुरक्षा सलाह, नोएडा प्रशासन चेतावनी, सर्दियों में ड्राइविंग सावधानियां, Fog driving advisory Noida, Winter driving tips India, Road safety in fog, Noida traffic advisory, Foggy weather driving precautions

कोहरे में सफर बना जानलेवा, नोएडा प्रशासन की एडवाइजरी: म्यूजिक बंद रखें, धीमी रफ्तार से चलाएं वाहन

नोएडा: नोएडा में घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने अपील की है कि कोहरे के दौरान पूरी सतर्कता बरतें, म्यूजिक सिस्टम बंद रखें और वाहन को धीमी गति से चलाएं।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) उदित नारायण पांडेय ने बताया कि सर्दियों में कोहरा सड़कों पर गंभीर खतरा बन जाता है। थोड़ी-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यदि कुछ जरूरी सावधानियों का पालन किया जाए, तो दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव संभव है।

जरूरत न हो तो यात्रा टालें
एडवाइजरी में कहा गया है कि अत्यधिक कोहरे की स्थिति में गैर-जरूरी यात्रा से बचें। यदि यात्रा टालना संभव न हो, तो वाहन धीमी गति से चलाएं और हर समय अलर्ट रहें। घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से अचानक सामने आने वाले वाहनों या अवरोधों को देख पाना मुश्किल हो जाता है।

म्यूजिक और एसी न चलाएं
प्रशासन ने चालकों से वाहन का म्यूजिक सिस्टम या एफएम रेडियो बंद रखने की अपील की है, ताकि आसपास से आने वाली अन्य गाड़ियों के हॉर्न या आवाजें सुनी जा सकें। इसके साथ ही एसी का उपयोग न करें। एसी की जगह हल्का हीटर चलाएं और वेंटिलेशन के लिए शीशे थोड़े खुले रखें।

लो बीम हेडलाइट और हैजर्ड लाइट का करें इस्तेमाल
वाहन की हेडलाइट हमेशा लो बीम पर रखने की सलाह दी गई है। दिन में भी यदि कोहरा बना रहे तो लाइट जलाकर चलें। जरूरत पड़ने पर पीछे से आने वाले वाहनों को संकेत देने के लिए हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल करें। गाड़ी के शीशों को हाथ से पोंछने के बजाय सूखे कपड़े से साफ करें।

सुरक्षित दूरी और ओवरटेक से बचाव
अपने आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और ओवरटेक करने से बचें। नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स जैसे ऐप का उपयोग किया जा सकता है। सड़क किनारे खड़े या खराब वाहनों को लेकर भी सतर्क रहें, क्योंकि कोहरे में ऐसे वाहन अचानक नजर आते हैं और टक्कर का कारण बन सकते हैं।