नई दिल्ली: आज के समय में वॉशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है। फुली ऑटोमैटिक हो या सेमी-ऑटोमैटिक, यह भारी कपड़ों को भी कुछ ही मिनटों में साफ कर देती है। लेकिन कई बार लोगों की एक छोटी-सी लापरवाही मशीन की परफॉर्मेंस और उम्र दोनों पर भारी पड़ जाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, वॉशिंग मशीन की सही जगह, सही दूरी और सर्दियों में खास देखभाल न करने से मशीन जल्दी खराब हो सकती है।
कहां और कैसे रखें वॉशिंग मशीन
अक्सर लोग वॉशिंग मशीन को दीवार से बिल्कुल सटाकर रख देते हैं, जबकि यह सबसे बड़ी गलती मानी जाती है। मशीन को पीछे की दीवार से कम से कम 4 से 6 इंच की दूरी पर रखना जरूरी है। इससे स्पिन के दौरान वाइब्रेशन संतुलित रहता है और पाइप व केबल पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता। अगर मशीन बहुत पास रखी हो, तो तेज स्पिन में ड्रम दीवार से टकरा सकता है। इससे शोर बढ़ता है और अंदरूनी पार्ट्स तेजी से घिसने लगते हैं।
समतल फर्श पर रखें मशीन
वॉशिंग मशीन को हमेशा मजबूत और समतल सतह पर रखना चाहिए। टेढ़ी-मेढ़ी फर्श पर रखने से मशीन ज्यादा हिलती है, जिससे मोटर और ड्रम पर असर पड़ता है। बेहतर स्टेबिलिटी के लिए एंटी-वाइब्रेशन पैड या स्टैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इनलेट और ड्रेनेज पाइप को जरूरत से ज्यादा टाइट न करें, ताकि वॉशिंग के दौरान पाइप्स को हल्की मूवमेंट मिल सके।
सर्दियों में क्यों जरूरी है अतिरिक्त सावधानी
ठंड के मौसम में पाइपों के अंदर पानी गाढ़ा हो जाता है, जिससे मोटर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। अगर मशीन में विकल्प हो, तो हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी का वॉश साइकल जरूर चलाएं। सर्दियों में ओवरलोडिंग से बचें और वॉश के बाद मशीन का ढक्कन या दरवाजा थोड़ा खुला छोड़ दें, ताकि नमी जमा न हो और बदबू से बचाव हो सके।
थोड़ी समझदारी, बड़ी बचत
वॉशिंग मशीन की सही प्लेसमेंट और सर्दियों में थोड़ी-सी देखभाल उसकी उम्र को कई साल बढ़ा सकती है। इन आसान उपायों को अपनाकर आप बार-बार रिपेयर के झंझट और हजारों रुपये के खर्च से बच सकते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine