नई दिल्ली: वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15R को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन की संभावित कीमत, स्टोरेज वेरिएंट और कई बड़े फीचर्स लीक हो चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने वाला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आई जानकारी के अनुसार, OnePlus 15R भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इंटरनल सोर्स का दावा है कि टॉप वेरिएंट की कीमत 52,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है, जबकि बेस वेरिएंट की कीमत 47,000 से 49,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
हालांकि, अच्छी खबर यह है कि लॉन्च के साथ बैंक ऑफर्स भी मिलने की उम्मीद है। टिपस्टर के मुताबिक, इन ऑफर्स के जरिए 3,000 से 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत और कम हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि OnePlus 15R को 17 दिसंबर 2025 को भारतीय और ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन ग्रीन और ब्लैक कलर में आएगा, जबकि इसका Ace Edition पर्पल कलर में पेश किया जा सकता है।
इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी OnePlus Pad Go 2 टैबलेट भी पेश करेगी, वहीं यूरोपियन मार्केट के लिए OnePlus Watch Lite को लॉन्च किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।
OnePlus 15R के संभावित दमदार फीचर्स:
लीक्स के अनुसार, OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ X Touch Response Chip और G2 WiFi Chip का कॉम्बिनेशन मिलेगा। फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 120FPS ऑलवेज-ऑन गेमिंग सपोर्ट, अडैप्टिव विज़न टेक्नोलॉजी और लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी दी जा सकती है।
कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX906 (OIS) मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो 4K 120FPS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा फोन में 7400mAh की बड़ी बैटरी, Plus Mind (पर्सनल इंटेलिजेंस) फीचर और IP66 / IP68 / IP69 / IP69K रेटिंग वाली मजबूत बॉडी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine