नौसेना प्रमुख ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का किया दौरा

दिल्ली: अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने वॉशिंगटन डी.सी. स्थित नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी—NDU का दौरा किया और NDU प्रमुख वाइस एडमिरल पीटर ए. गार्विन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच पेशेवर सैन्य शिक्षा, उच्च अध्ययन संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने और दोनों सेनाओं के बीच अकादमिक साझेदारी को सशक्त करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में अंतरराष्ट्रीय फेलोज़ और सैन्य अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण एवं आदान–प्रदान कार्यक्रम को और व्यापक बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही भारत–अमेरिका के साझा समुद्री हितों और Indo-Pacific क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी बातचीत हुई। नौसेना प्रमुख ने आइज़नहावर स्कूल, नेशनल वॉर कॉलेज और कॉलेज ऑफ़ इन्फॉर्मेशन एंड साइबरस्पेस-CICA में अध्ययनरत भारतीय अधिकारियों से भी बातचीत की और उनके प्रशिक्षण एवं शिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की।