दिल्ली: ईडी ने अल-फलाह समूह से जुड़े 25 से ज़्यादा परिसरों की तलाशी ली

दिल्ली:- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अल-फलाह समूह से जुड़े 25 से ज़्यादा परिसरों की तलाशी ली। यह तलाश अभियान वित्तीय अनियमितताओं, शैल कंपनियों के इस्तेमाल, आवास संस्थाओं और धन शोधन की चल रही जाँच का हिस्सा है। निदेशालय ने कहा है कि वह समूह से जुड़ी नौ शैल कंपनियों की जाँच कर रही है, जो सभी एक ही पते पर पंजीकृत हैं। अल-फलाह ट्रस्ट और संबंधित संस्थाओं की भूमिका की जाँच की जा रही है। इसके अतिरिक्‍त विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्‍ट्रीय मूल्‍यांकन और प्रत्‍यायन परिषद (एनएएसी) मान्यता से संबंधित दावों में प्रथम दृष्टया विसंगतियाँ पाई गई हैं। निदेशालय ने कहा है कि इन पहलुओं की संबंधित अधिकारियों के साथ जाँच की जा रही है।

इस महीने की 10 तारीख को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अल फलाह विश्वविद्यालय जाँच के दायरे में आ गया है।