सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे । इससे पूर्व दिन में वह सोनभद्र भी जाएँगे।

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार का दिन विभागीय बैठकों, हवाई दौरों और समीक्षा कार्यक्रमों से व्यस्त रहने वाला है। शासन ने मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।

सुबह 9:15 बजे मुख्यमंत्री सूचना विभाग की बैठक के बाद पूर्वाह्न 10 बजे सरकारी आवास से प्रस्थान कर 10:20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 10:25 बजे राजकीय वायुयान द्वारा सोमनाथ जनपद के निरीक्षण दौरे पर रवाना होंगे।

सोनभद्र में 11:30 बजे से 14:25 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण भी प्रस्तावित है।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री 15:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट वापस पहुंचेंगे और 15:55 बजे कार द्वारा अपने सरकारी आवास लौटेंगे। शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक का समय आरक्षित है, जिसके बाद 5:30 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसके पश्चात 6:30 बजे एमएसएमई विभाग की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...