लखनऊ:- बरेली पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण पर सख्त कदम उठाते हुए पहले दिन ही शहर भर में दबंग एक्शन दिखाया। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने 96 स्थानों से लाउडस्पीकर हटवा दिए।

इसके अलावा 200 से अधिक स्थानों पर साउंड सिस्टम की आवाज़ को मानक स्तर तक सीमित किया गया। अभियान अगले दो दिन भी जारी रहेगा।जिले में कुल 1,700 स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। जांच में 541 स्थानों पर आवाज़ तेज़ पाई गई और 241 स्थानों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगे पाए गए, जिन्हें तत्काल हटवाया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान लोगों को हिदायत दी गई है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine