लखनऊ । ब्लॉपंक्ट टीवी ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में भारत में अपना पहला जियो टेली ओएस पावर्ड क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह नई रेंज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच जैसे लोकप्रिय स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगी। प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमतों के साथ यह लॉन्च भारतीय उपभोक्ताओं के लिए त्योहारी सीजन में खास तोहफा साबित हो सकता है।
नए ब्लॉपंक्ट क्यूएलईडी 4K जियो टेली ओएस टीवी एआई-रिकमेंडेड कंटेंट, डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड, 50W स्पीकर्स, 300+ फ्री लाइव चैनल्स और 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इनका स्लिम और बेज़ल-लेस डिज़ाइन घर के लिविंग रूम को प्रीमियम लुक देता है।
ब्लॉपंक्ट ने इसके साथ ही सिग्मा क्यू सीरीज के तीन नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं। इनमें क्यूएलईडी डिस्प्ले और 36W साउंड आउटपुट दिया गया है। जीएसटी में हालिया कटौती के चलते अब 32-इंच से बड़े टीवी पहले की तुलना में और भी किफायती हो गए हैं। ये टीवी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।
स्मार्ट फीचर्स और परफॉर्मेंस
नया 55-इंच ब्लॉपंक्ट क्यूएलईडी 4K टीवी 1.1 बिलियन कलर्स, एचडीआर सपोर्ट और शानदार कंट्रास्ट के साथ सिनेमाघर जैसा अनुभव देता है। यह पावरफुल एम लॉजिक प्रोसेसर, 2GB रैम और 8GB स्टोरेज से लैस है, जिससे ऐप्स और फीचर्स पर स्मूथ मल्टीटास्किंग संभव होती है। साउंड के लिए इसमें 50W डॉल्बी ऑडियो बॉक्स स्पीकर्स और मल्टीपल साउंड मोड्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, HDMI ARC/CEC और ऑप्टिकल ऑडियो जैसे ऑप्शंस मौजूद हैं। नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे पॉपुलर ऐप्स सीधे टीवी पर उपलब्ध हैं।
बजट फ्रेंडली विकल्प
अगर ग्राहक ₹13,000 से कम कीमत में टीवी ढूंढ रहे हैं तो सिग्मा सीरीज बेहतर विकल्प है। इस रेंज में 24-इंच, 32-इंच और 40-इंच मॉडल शामिल हैं, जो छोटे घरों और कॉम्पैक्ट स्पेस के लिए डिजाइन किए गए हैं। 40-इंच मॉडल फुल HD क्यूएलईडी डिस्प्ले, 36W साउंड और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
कंपनी का विज़न
एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि ब्लॉपंक्ट लगातार भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक नवाचार करता है। जियो टेली ओएस पावर्ड टीवी भारतीय घरों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं। जीएसटी में कटौती से बड़े स्क्रीन मॉडल्स और भी किफायती हो गए हैं, जिससे ग्राहक Mini LED टीवी पर ₹14,000 तक और एंट्री-लेवल मॉडल्स पर ₹5,000 तक बचत कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
नए ब्लॉपंक्ट टीवी केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे:
-
43-इंच जियो टेली ओएस क्यूएलईडी – ₹17,599
-
50-इंच जियो टेली ओएस क्यूएलईडी – ₹21,999
-
55-इंच जियो टेली ओएस क्यूएलईडी – ₹26,699
-
सिग्मा क्यू 24-इंच – ₹6,199
-
सिग्मा क्यू 32-इंच – ₹8,299
-
सिग्मा क्यू 40-इंच – ₹12,499
इसके अलावा, मिनी एलईडी टीवी पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 65-इंच मॉडल ₹58,999 और 75-इंच मॉडल ₹85,999 में उपलब्ध है। इनमें 108W डॉल्बी एटमॉस स्पीकर सिस्टम और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑफर्स और डिस्काउंट
ग्राहक Axis और ICICI Bank कार्ड्स पर 10% छूट और नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, Amazon पर SBI कार्ड्स के जरिए भी 10% की छूट मिलेगी।
इस लॉन्च के साथ ब्लॉपंक्ट ने बजट से लेकर प्रीमियम ग्राहकों तक हर वर्ग के लिए स्मार्ट टीवी विकल्प उपलब्ध करा दिए हैं।