बिहार में चली ताबड़तोड़ गोलियां: RJD नेता की हुई हत्या

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम का दावा किया जा रहा था लेकिन बदमाशों ने सभी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए शनिवार को पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सरसी में बदमाशों ने राजद के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से बेनी सिंह का शरीर छलनी कर दिया। भीड़ को धमकाते हुए कई राउंड हवा में फायरिंग करते हुए हत्यारे भाग निकले. इस वारदात से क्षेत्र में हडकंप मच गया . पूर्णिया जिला संवेदनशील जिले में आता है. जिसे लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी लगाया गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस वारदात से कही न कही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए है बिहार में आज तीसरे चरण का चुनाव है. प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा १० नवम्बर को खुलेगा.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *