उत्तराखंड में बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा-2025 का शुभारंभ हो चुका है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना की और गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खोले। बाद में उन्होंने श्री यमुनोत्री धाम में यमुनोत्री मंदिर में आरती भी की।
पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा कि आज से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट आज खुल गए हैं। यह यात्रा एक उत्सव की तरह है। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हम चाहते हैं कि यात्रा सुरक्षित, सुगम और बिना किसी परेशानी के हो।
उन्होंने आगे कहा,मैं चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत है। हमारा प्रयास है कि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, उनकी यात्रा सुगम हो, सुरक्षित हो। हम लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह धाम हमारे लिए चहुमुखी विकास करेगा। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं और लगातार निगरानी जारी है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए धामी ने कहा कि सरकार हर पहलू से स्थिति पर नज़र रख रही है और सुनिश्चित कर रही है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी धामों में किए गए कामों की वजह से राज्य में तीर्थयात्रा में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि यमुना घाट पर आई आपदा के कारण परिसर के आसपास हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं, स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर प्रजापति नटियाल ने बताया कि बुधवार को चार धाम यात्रा 2025 शुरू होने के बाद, ऋषिकेश के ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण कराया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। नटियाल के अनुसार, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।
इसके अलावा, यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण सोमवार को हरिद्वार में शुरू हो चुके हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 20 निशुल्क पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।